Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Nov, 2023 08:17 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वर्ल्ड कप मैच का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है इसको लेकर विदिशा में सनातन गुरु और आमजन के द्वारा मिलकर विशाल हवन महायज्ञ किया जा रहा है।
विदिशा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वर्ल्ड कप मैच का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है इसको लेकर विदिशा में सनातन गुरु और आमजन के द्वारा मिलकर विशाल हवन महायज्ञ किया जा रहा है। यज्ञ करने वाले आचार्य ने बताया कि आज हम लोगों ने मिलकर देश की विजय के लिए हवन पूजन यज्ञ किया है। हमारा देश भारत आज वर्ल्ड कप में विजय हो और ऑस्ट्रेलिया से 2003 का बदला जरूर ले।
इस दौरान महायज्ञ के यजमान रवि साहू ने बताया कि आज हम लोगों ने भगवान गणेश जी के सामने हवन पूजन किया है और भगवान गणेश जी ही विघ्नहर्ता है। हमारी भगवान से प्रार्थना है कि हमारा देश वर्ल्ड कप में विजय हो और ऑस्ट्रेलिया से 2003 का बदला ले। बता दें कि क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि भारतीय टीम विश्व कप का खिताब अपने नाम करेगी और ऑस्ट्रेलिया से 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला भी लेगी इसलिए देश में जगह-जगह हवन पूजन और पूजा अर्चना की जा रही है।