पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू, पटवारी बोले- लोगों को जहर देने का काम कर ही सरकार
Edited By meena, Updated: 28 Feb, 2025 02:51 PM

आज धार जिले के पीथमपुर की रामकी कंपनी में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने की प्रक्रिया शुर की गई है...
पीथमपुर : आज धार जिले के पीथमपुर की रामकी कंपनी में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने की प्रक्रिया शुर की गई है। कचरा जलाने के ठीक पहले की तस्वीर भी सामने आई है। जहां इंसुलेटर में 5 प्रकार का अपशिष्ट ले जाने की कार्यवाही शुरू की गई है। यह कचरा जलाने के ठीक पहले की प्रक्रिया है।
मामले पर सीएम मोहन ने जानकारी देते हुए कहा कि पीथमपुर की रामजी एनवायरो फैक्ट्री में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलना शुरू हो गया है। फैक्ट्री परिसर में इसके लिए स्पेशल आर्म्ड फोर्स के 130 जवान तैनात किए गए है। इस बीच जहरीले कचरे को जलाने को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार इंदौर और पीथमपुर वीडियो को जहर देने का काम कर रही है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस का ही कचरा था, कांग्रेस शासन की लापरवाही थी। कांग्रेस ने इस बीमारी को फैलाए रखा कई सालों तक, पहले लोगों को मरने के लिए छोड़ गए और अब डराने का काम कर रहे हैं।