Edited By meena, Updated: 05 Jan, 2023 07:10 PM

इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के एसजीएसआईटीएस कॉलेज की एक छात्रा ने अपने ही प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रोफेसर ने उसकी तबीयत पूछने के बहाने उससे
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के एसजीएसआईटीएस कॉलेज की एक छात्रा ने अपने ही प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रोफेसर ने उसकी तबीयत पूछने के बहाने उससे अश्लील हरकत की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।
थाने के प्रभारी टीआई राम लल्लन मिश्रा के अनुसार, आरोपी प्रोफेसर का नाम आर एस गामद है। वह इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स डिपार्टमेंट में पदस्थ है। एक छात्रा कल अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची। उसने बताया कि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। वह क्लास में बैठी थी उसी दौरान आरोपी प्रोफेसर गामद ने तबियत पूछने के बहाने उससे अश्लील हरकत की। लड़की इससे घबरा गई थी। वह घर पहुंची उसने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। परिजन इसके बाद पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।