Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Sep, 2024 02:24 PM
इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर झांकियों का सबसे बड़ा कारवां इंदौर शहर की सड़कों पर निकला
इंदौर। (सचिन बहरानी): देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर झांकियों का सबसे बड़ा कारवां इंदौर शहर की सड़कों पर निकला, झांकियों का कारवां देर रात से लेकर भी अलसुबह तक सड़कों पर रहा इस दौरान मालवा मिल, टैक्सटाइल भंडारी मिल, राजकुमार मिल की झांकिया सड़कों पर थीं। इस दौरान पूरे शहर भर के पुराने अखाड़े भी सड़क पर थे और अपना करतब दिखा रहे थे।
इस पूरे कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भजन और देश भक्ति के गीत गाते हुए हुए चल रहे थे। झांकी मार्ग पर 2 लाख से ज्यादा लोग जुटे थे। इनमें कई लोग दूसरे शहरों से भी आए हुए थे पूरी झांकी मार्ग पर सुरक्षा के लिए 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहे ड्रोन से निगरानी की गई। उज्जैन से आई युवकों की टोली ने गरबा किया अखाड़े की ओर से छोटे-छोटे बच्चों और युवतियों ने कर्तव्य दिखाएं यह सिलसिला पूरी रात चला रहा।