Edited By Desh sharma, Updated: 06 Dec, 2025 06:55 PM

आज मध्य प्रदेश में होमगार्ड और डिफेंस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया... इंदौर में होमगार्ड के कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ...जिसमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए...होमगार्ड में रिटायर्मेंट की...
इंदौर (सचिन बहरानी): आज मध्य प्रदेश में होमगार्ड और डिफेंस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया... इंदौर में होमगार्ड के कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ...जिसमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए... इस मौके पर होमगार्ड अधिकारियों ने कैलाश का जोरदार स्वागत किया.. कैलाश ने होमगार्ड जवानों के काम और ड्यूटी की दिल खोलकर तारीफ की..
होमगार्ड में रिटायर्मेंट की उम्र 60 से बढाकर 62 वर्ष करने घोषणा
विजयवर्गीय ने कहा की जिस तरह देश की सीमा की सुरक्षा आर्मी करती है.. उसी तरह से देश के अंदर होमगार्ड लोगों की सुरक्षा करती है... आपदा हो या सिंहस्थ जैसी बड़े धार्मिक आयोजन होमगार्ड के जवान पूरी मेहनत और इमानदारी से लोगों की मदद और सेवा कार्य को करते है..इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने होमगार्ड में रिटायर्मेंट की उम्र 60 से बढाकर 62 वर्ष करने की भी घोषणा की। इसके अलावा भी होमगार्ड जवानों के लिए सौगातें दी गई।
देश में होमगार्ड के अहम योगदान पर कैलाश ने किया आभार व्यक्त
स्थापना दिवस के मौके पर होमगार्ड के जवानों ने आकर्षक परेड की प्रस्तुति भी दी...मंत्री कैलाश विजयवर्गीय परेड की सलामी लेने के साथ ही खुली जीप में परेड का निरीक्षण भी किया... इसके बाद उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले होमगार्ड के जवान और अधिकारियों को सम्मानित भी किया.
इस मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने होमगार्ड के कार्यों की जमकर सराहना की...कैलाश ने देश में उनके अहम योगदान पर आभार व्यक्त किया......इसके अलावा और भी कई सौगातें विभाग को दी..इस कार्यक्रम में होमगार्ड के तमाम अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए