Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Nov, 2024 12:21 PM
मंत्री रामनिवास रावत कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से 7,364 मतों के अंतर से हार गए
श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से मंत्री रामनिवास रावत कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से 7,364 मतों के अंतर से हार गए, वहीं हार के बाद मंत्री रावत का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि कुछ लोग बीजेपी में उनकी एंट्री पचा नहीं पाए, जबकि जनता ने उनका साथ दिया। विजयपुर सीट से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। तो दूसरी ओर कांग्रेस इससे उत्साहित नजर आ रही है, इस बीच अब रामनिवास रावत ने विजयपुर की जनता को उन्हें वोट करने के लिए धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
रामनिवास रावत ने कहा भाजपा के कुछ लोग BJP में उनकी एंट्री से खुश नहीं थे
रामनिवास रावत ने कहा कि वो विजयपुर के विकास के लिए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए और बीजेपी में शामिल होने के बाद भाजपा ने उन्हें वन मंत्री बनाया श्योपुर को मंत्री पद की सौगात दी, लेकिन इस बात से कुछ भाजपा के लोग ही खुश नहीं थे।
रामनिवास रावत ने जनता को दिया धन्यवाद
रामनिवास रावत ने जनता को धन्यवाद दिया है। रामनिवास रावत ने कहा है कि जनता ने तो चुनाव में उनका साथ दिया है, लेकिन विजयपुर के कुछ भाजपा के लोग उनके मंत्री पद और उनके कद को पचा ही नहीं पा रहे थे। रामनिवास रावत ने हार की वजह भीतरघात को बताया है।