Edited By meena, Updated: 23 Dec, 2022 04:29 PM

इंदौर में लव जिहाद के आरोप में पकड़े गए युवक पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला युवती की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है।
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में लव जिहाद के आरोप में पकड़े गए युवक पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला युवती की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
शहर में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। जहां इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने बताया मुस्लिम मोइन खान नामक युवक की बीएससी फाइनल ईयर की तैयारी कर रही छात्रा से मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद मोइन खान लगातार युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और अपनी बहन के घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती ने जब शिकायत करने की बात कही तो आरोपी मोइन खान डराने धमकाने लगा। पीड़िता ने पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी। जहां पीड़ित की शिकायत पर आरोपी मोहन के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है पकड़े गए आरोपी मोइन खान को 3 दिन पहले बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एक मॉल में पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। जहां पुलिस ने धारा 151 के तहत प्रतिबंधित कार्रवाई की थी।