Edited By meena, Updated: 17 Apr, 2023 06:11 PM

इंदौर में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। जहां अपनी नाबालिग किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी और कोई नहीं बल्कि लड़की का सगा भाई ही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 17 वर्ष नाबालिग किशोरी घर से लापता हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध किया था। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए किशोरी की तलाश शुरू की और बच्ची को अपनी अभिरक्षा में लेकर बयान के आधार पर सगे भाई पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है आरोपी अपनी बहन को एक रिश्तेदार के घर लेकर पहुंचा था। पीड़ित के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। वही जिस रिश्तेदार के घर पीड़ित लेकर पहुंचा था उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।