Edited By meena, Updated: 03 Oct, 2023 12:38 PM

ओड़िसा के गणेश रोलिंग मिल्स (प्रा.लि.) के डायरेक्टर पंकज अग्रवाल के द्वारा कुछ दिन पहले आरोपी के खिलाफ अंबिकापुर थाने में शिकायत की गई।
अंबिकापुर (प्रशांत सिंह): ओड़िसा के गणेश रोलिंग मिल्स (प्रा.लि.) के डायरेक्टर पंकज अग्रवाल के द्वारा कुछ दिन पहले आरोपी के खिलाफ अंबिकापुर थाने में शिकायत की गई। पंकज अग्रवाल ने बताया कि अंबिकापुर निवासी आरोपी राहुल गोयल और उसके पिता के के अग्रवाल जो जय हनुमान डीपो और मारुति मिनरल्स के नाम से ओड़िसा की फ़ैक्टरियों में कोयला सप्लाई करते थे, दो वर्ष पूर्व उन्होंने कोयले के काम में पार्टनरशिप के नाम पर बेहतर मुनाफ़ा का झांसा देकर पूंजी लगाने को कहा और गणेश रोलिंग मिल्स (प्रा.लि.) के डायरेक्टर पंकज अग्रवाल उसके झांसे में आ गए और पंकज अग्रवाल ने कोयला व्यवसाय के जुलाई 2021 में 21 करोड़ 16 लाख 91 हज़ार नगद दिए। इसके अलावा छड़ सप्लाई के लिए भी अलग से पैसे दिए।
जिसका कुल बकाया 46 करोड़ 64 लाख 13 हज़ार बताया गया है। शिकायतकर्ता व्यवसायी पंकज अग्रवाल के अनुसार साल भर बकाया पेमेंट नहीं दी गई पेमेंट नहीं मिलने पर कोतवाली थाने में पूरी शिकायत की गई। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के सतत मार्गदर्शन में सरगुजा एसपी सुनील शर्मा के निर्देशन मामले के आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए।
इसके बाद अंबिकापुर थाना प्रभारी राजेश सिंह के नेतृव में एक टीम का गठन किया गया और टीम के द्वारा आरोपी की पतासाजी की गई सूत्रों से पता चला कि आरोपी उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में छिपा हुआ है। फिर इसके बाद अंबिकापुर थाना प्रभारी राजेश सिंह के नेतृव में टीम रवाना हुई और बड़ी सतर्कता के साथ आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना नाम राहुल अग्रवाल बताया जो कि मुख्यआरोपी का साला है यह राममंदिर कॉलोनी ओबरा थाना ओबरा जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर पूरी घटना स्वीकार किया गया और आरोपी के कब्जे से गणेश रोलिंग मिल्स से सम्बंधित लेन देन के दस्तावेज जब्त किए गए हैं, प्रकरण में शामिल मुख्य और अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।