Edited By meena, Updated: 09 Jan, 2026 03:22 PM

केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना के नज़दीक म्याना में भोपाल ग्वालियर एक्सप्रेस और पगारा में भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस के नवस्वीकृत ठहराव...
गुना (मिस्बाह नूर) : केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना के नज़दीक म्याना में भोपाल ग्वालियर एक्सप्रेस और पगारा में भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस के नवस्वीकृत ठहराव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह केवल ट्रेनों का ठहराव नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास और आगे बढ़ते सफर की कहानी है। उन्होंने कहा कि बेहतर रेल कनेक्टिविटी से आसपास के लोगों को शिक्षा, रोजगार, व्यापार और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। सिंधिया ने बताया कि जहां कभी गुना में केवल दो ट्रेनें आती थीं, वहीं आज 70 से अधिक ट्रेनों का संचालन हो रहा है और मुंबई, पुरी, इंदौर–चंडीगढ़, अमृतसर व हावड़ा तक सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 6 करोड़ रुपए की लागत से म्याना रेलवे स्टेशन का पूर्ण नवीनीकरण किया गया है, जिससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और अब क्षेत्रवासियों को ट्रेन पकड़ने के लिए गुना नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने म्याना रोड के विकास कार्य की भी घोषणा की, जिसके तहत 70 लाख रुपए की लागत से लगभग 2 किलोमीटर लंबी आधुनिक सड़क बनेगी। सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार की रेलवे विकास की विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस अंचल को आधुनिक भारत की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि “स्टॉपेज पटरियों पर लगता है, लेकिन गुना–चंबल के विकास की पटरी पर केवल एक्सीलेरेटर है, ब्रेक नहीं”, और आने वाले समय में क्षेत्र के लिए और भी बड़े विकास कार्य किए जाएंगे।