10 साल पहले कांग्रेस को चुनाव जितवाना गलती मान रहे सिंधिया! भरे मंच पर किया स्वीकार...जानिए पूरा मामला

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 02 Oct, 2023 03:11 PM

scindia considers it a mistake to let congress win the elections 10 years ago

विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अपनी पुरी ताकत के साथ मैदान में उतर आई है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर तमाम वरिष्ठ नेता प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक सभा को संबोधित करने चंदेरी...

चंदेरी: विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अपनी पुरी ताकत के साथ मैदान में उतर आई है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर तमाम वरिष्ठ नेता प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक सभा को संबोधित करने चंदेरी पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस विधायक पे न सिर्फ निशाना साधा, बल्कि ये भी कहा कि 10 साल पहले यहां कांग्रेस का विधायक बनाना मेरी गलती थी।

PunjabKesari, Jyotiraditya Scindia, Congress, BJP, Politics, Chanderi Assembly, Politics, Madhya Pradesh

सिंधिया ने कांग्रेस विदायक गोपाल सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चंदेरी में दस सालों से कांग्रेस का विधायक बैठा है, इसमें कुछ गलती मेरी भी है। आपसे निवेदन है की जनन्नाथ रघुवंशी अब भाजपा के प्रत्याशी हैं, इस बार उन्हें चुनना। आपको बता दें कि चंदेरी विधानसभा में भाजपा ने अपनी पहली ही सूची में भाजपा के प्रत्याशी के रूप में जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का नाम घोषित किया है। जिसको लेकर चुनाव प्रचार करने CM शिवराज औऱ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चंदेरी पहुंचे। जहां विशाल रोड शो भी किया गया। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और कमलनाथ पर भी निशाना साधा।


चंदेरी की जनता को संबोधित करते हुए शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उनसे जब भी विकास कार्य की बात की जाती थी, वह केवल रोते ही रहते हैं, और कहते हैं कि पैसा ही नहीं है। जब भी विधायक अशोकनगर, चंदेरी और मुंगावली में विकास की बात करते थे तो भी पैसा ना होने का हवाला देते थे।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!