Edited By Vikas kumar, Updated: 23 Oct, 2019 01:04 PM

जिले की बुधनी तहसील में सोमवार, मंगलवार की दरमियानी रात को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस इंदौर की टीम ने बुधनी क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए 673 किलो गांजे के साथ 5 आरोपियों को...
सीहोर (शैलेंद्र विश्वकर्मा): जिले की बुधनी तहसील में सोमवार, मंगलवार की दरमियानी रात को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस इंदौर की टीम ने बुधनी क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए 673 किलो गांजे के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है। सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए बुधनी थाने लाया गया। जहां पांचों आरोपियों से DRI की 12 सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है। जिन पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है उनमें दो ड्रायवर, एक क्लीनर शामिल हैं। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में रवि सिंह झारोड, बबलू जाट, अनिल अमलीयार, धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति और दिनेश सिंह शामिल है।

जानकारी के अनुसार बुधनी क्षेत्र ट्राइडेंट और ओवरब्रिज के बीच DRI इंदौर ने ट्रक को रोककर चेक किया। जांच के दौरान ट्रक खाली पाया गया। काफी देर तक ट्रक ड्राइवर और विभागीय अधिकारियों के बीच खींचतान चलती रही। बारीकी से ट्रक की जांच करने पर ऊपर बांधी गई त्रिपाल के बीच बोरियों में भरा हुआ गांजा बरामद किया गया। हालांकि इस दौरान थाने में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई।

बताया जा रहा है कि आरोपी, ट्रक में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से गांजा लेकर इंदौर के लिए रवाना हुए थे, लेकिन इन पर पूर्व से ही एजेंसी की निगाह बनी हुई थी। दो टीमों ने एक साथ बुधनी एवं अब्दुल्लागंज में ट्रक पर नजर रखी। इसी दौरान बुधनी में यह ट्रक पकड़ा गया। जब्त गांजा 673 कि.ग्रा बताया गया है। इसकी कीमत सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है। टीम ने ट्रक से 3 आरोपियों को एवं अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।