Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Dec, 2025 05:05 PM

बैतूल जिले के सारणी क्षेत्र में खुद को ‘एक करोड़ 11 लाख व्यूअर्स वाला पत्रकार’ बताने वाले एक तथाकथित पोर्टल पत्रकार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बंगाली महिला की शिकायत पर आरोपी शेख अयूब मंसूरी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित आधा दर्जन गंभीर...
बैतूल (रामकिशोर पवार): बैतूल जिले के सारणी क्षेत्र में खुद को ‘एक करोड़ 11 लाख व्यूअर्स वाला पत्रकार’ बताने वाले एक तथाकथित पोर्टल पत्रकार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बंगाली महिला की शिकायत पर आरोपी शेख अयूब मंसूरी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित आधा दर्जन गंभीर धाराओं में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

पीड़िता श्रीमती सारिका बरहादे (उम्र 43), निवासी कैलाश नगर, शोभापुर कॉलोनी, ने सारणी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी शेख अयूब मंसूरी ने उसका चेहरा ढककर फेसबुक लाइव के जरिए आपत्तिजनक और मानहानिकारक बातें प्रसारित कीं। बाद में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे प्रलोभन देकर यह सब करवाया था। शिकायत मिलते ही सारणी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट कोर्ट में अपराध क्रमांक 658/2025 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296(ए), 351(2) सहित एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(द), 3(1)(घ) और 3(2)(व्हीए) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़िता को आरोपी की अग्रिम जमानत का विरोध करने के लिए सूचना पत्र भी भेजा है।
बताया जा रहा है कि आरोपी खुद को वकील बताता है और एक पोर्टल का कर्ता-धर्ता होने का दावा करता रहा है। जैसे ही उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ, उसका मोबाइल फोन बंद हो गया और वह फरार हो गया। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इस पूरे मामले ने जिले में तथाकथित पोर्टलबाज पत्रकारों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और पत्रकार संगठनों का कहना है कि सोशल मीडिया पर अधिक व्यूज और फॉलोअर्स का दावा करने वाले कुछ लोग ब्लैकमेलिंग और चरित्र हनन जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त हैं, जिससे पत्रकारिता की साख को नुकसान पहुंच रहा है। मामले को लेकर कलेक्टर बैतूल नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा है कि प्रकरण गंभीर है और नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।