दुर्ग पुलिस को मिला नया नेतृत्व: IGP शांडिल्य के साथ उम्मीदों की नई शुरुआत!

Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Jan, 2026 06:53 PM

senior ips officer abhishek shandilya assumes charge as ig of durg range

नवपदस्थ आईजी ने अपराधों की रोकथाम, त्वरित कार्रवाई, बेहतर इंटेलिजेंस नेटवर्क और पुलिस-जनसहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।

दुर्ग: (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेंज पुलिस को नया नेतृत्व मिल गया है। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अभिषेक शांडिल्य (भा.पु.से.) ने आज 23 जनवरी 2026 को विधिवत रूप से पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण समारोह के दौरान पुलिस महानिरीक्षक  रामगोपाल गर्ग ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं।

पदभार संभालने के बाद अभिषेक शांडिल्य ने दुर्ग रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया और कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा एवं आधुनिक पुलिसिंग से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आम नागरिकों के प्रति संवेदनशील, निष्पक्ष और जवाबदेह पुलिसिंग उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

अपराध नियंत्रण और बेहतर समन्वय पर जोर

नवपदस्थ आईजी ने अपराधों की रोकथाम, त्वरित कार्रवाई, बेहतर इंटेलिजेंस नेटवर्क और पुलिस-जनसहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीमवर्क, आपसी समन्वय और कार्यकुशलता के साथ काम करते हुए जनता का विश्वास और अधिक सुदृढ़ किया जाए।

PunjabKesariवरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मणि शंकर चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा सहित दुर्ग रेंज के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

नई उम्मीदें, नई दिशा

अभिषेक शांडिल्य के नेतृत्व में दुर्ग रेंज में अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, महिला सुरक्षा और जनहितकारी पुलिसिंग को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उनके अनुभव और प्रशासनिक दक्षता से रेंज में पुलिसिंग और अधिक सशक्त होने की संभावना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!