ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या १० जून को होगी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 06 Jun, 2023 06:56 PM

shaahnaaz akhtar will arriving 10 june for music program in ratlam

प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या में गायिका शहनाज अख्तर अपने सुरों के माध्यम से श्रोताओं को भक्ति के रंग में रंगेगी।

रतलाम (समीर खान): रतलाम। ये भगवा रंग...,मैया के दिवानों ने दरबार सजाया है...,छुम छुम छनन बाजे मैया पाओ पैजनिया जैसे आदि भजनों व गीतों की प्रस्तुति देने वाली सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर (Shaahnaaz Akhtar) रतलाम आ रही है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ (Prabhu Rathod) परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या में गायिका शहनाज अख्तर अपने सुरों के माध्यम से श्रोताओं को भक्ति के रंग में रंगेगी। विशाल भजन संध्या 10 जून को शहर के धानमंडी चौराहा पर शाम 7 बजे से होगी।

पहली बार रतलाम आ रही शहनाज अख्तर

गायिका शहनाज अख्तर (Shaahnaaz Akhtar) पहली बार रतलाम आ रही है। बाबा महाकाल (mahakal temple) के भजनों के साथ ही माता रानी के भजनों की प्रस्तुति इनके द्वारा दी जाएगी। प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से भजन संध्या में सपरिवार शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!