Edited By Desh sharma, Updated: 07 Oct, 2025 05:58 PM

महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर चाकू मारने वाले शाहरुख और सोयब अख्तर का पुलिस ने जुलूस निकालकर सबक सिखाया है। जुलूस के दौरान दोनों चाकूबाजी पाप है, पुलिस हमारी बाप है..कहते हुए नजर आए। लंगड़ाती हालत में आरोपियों रहम की भीख मांग रहे थे।
उज्जैन (विशाल ठाकुर): महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर चाकू मारने वाले शाहरुख और सोयब अख्तर का पुलिस ने जुलूस निकालकर सबक सिखाया है। जुलूस के दौरान दोनों चाकूबाजी पाप है, पुलिस हमारी बाप है..कहते हुए नजर आए। लंगड़ाती हालत में आरोपियों रहम की भीख मांग रहे थे।
आपको बता दें कि उज्जैन में दो दिन पहले ही महाकाल दर्शन करने आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित तीन लोगों को चाकू मारने वालों बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला। मामले में उसके दो साथियों को भी गिरफ्त में लिया तो पता चला उन्होंने दहशत फैलाने के लिए लोगों पर हमले किए थे। सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की शिनाख्त की गई जो बेगमबाग निवासी शाहरुख उर्फ बच्चा के रूप में हुई।
पूछताछ में पता चला कि बच्चा ने अपने साथी सोयब अख्तर उर्फ इला निवासी जामा मस्जिद गली,इमरान खान उर्फ टेडी निवासी मोहन नगर ओर अंसार के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई थी। जानकारी के बाद इला ओर टेडी को भी पकड़ लिया है जबकि अंसार की तलाश की जा रही हैं।