महाकाल दर्शन करने आए भक्तों को चाकू मारने वाले शाहरुख, शोएब जुलूस में बोले- कभी उज्जैन नहीं आउंगा, न कभी चाकू मारुंगा, नशे में सब हो गया

Edited By Desh sharma, Updated: 07 Oct, 2025 05:58 PM

shahrukh and shoaib who stabbed devotees visiting mahakal spoke at the rally

महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर चाकू मारने वाले शाहरुख और सोयब अख्तर का पुलिस ने जुलूस निकालकर सबक सिखाया है।  जुलूस के दौरान दोनों चाकूबाजी पाप है, पुलिस हमारी बाप है..कहते हुए नजर आए। लंगड़ाती हालत में आरोपियों रहम की भीख मांग रहे थे।

उज्जैन (विशाल ठाकुर): महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर चाकू मारने वाले शाहरुख और सोयब अख्तर का पुलिस ने जुलूस निकालकर सबक सिखाया है।  जुलूस के दौरान दोनों चाकूबाजी पाप है, पुलिस हमारी बाप है..कहते हुए नजर आए। लंगड़ाती हालत में आरोपियों रहम की भीख मांग रहे थे।

PunjabKesari

आपको बता दें कि उज्जैन में दो दिन पहले ही महाकाल दर्शन करने आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित तीन लोगों को चाकू मारने वालों बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला। मामले में उसके दो साथियों को भी गिरफ्त में लिया तो पता चला उन्होंने दहशत फैलाने के लिए लोगों पर हमले किए थे। सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की शिनाख्त की गई जो बेगमबाग निवासी शाहरुख उर्फ बच्चा के रूप में हुई।

पूछताछ में पता चला कि बच्चा ने अपने साथी सोयब अख्तर उर्फ इला निवासी जामा मस्जिद गली,इमरान खान उर्फ टेडी निवासी मोहन नगर ओर अंसार के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई थी। जानकारी के बाद इला ओर टेडी को भी पकड़ लिया है जबकि अंसार की तलाश की जा रही हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!