Edited By Vikas kumar, Updated: 24 Dec, 2018 11:52 AM

''टाइगर अभी जिंदा है'' पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवराज के इस बयान के बाद से तमाम नेताओं का उन पर तंज कसने का क्रम जारी है। कांग्रेस कमेटी के पूर्व मीडिया प्रभारी मा...
भोपाल: 'टाइगर अभी जिंदा है' पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवराज के इस बयान के बाद से तमाम नेताओं का उन पर तंज कसने का क्रम जारी है। कांग्रेस कमेटी के पूर्व मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल ने भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के इस बयान को लेकर ट्वीट किया है। अग्रवाल ने ट्वीट में लिखा है कि, 'यदि शिवराज टाइगर है तो कमलनाथ बब्बर शेर हैं'।

इससे पहले जीतू पटवारी ने भी शिवराज के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि, 'शिवराज सिंह अच्छे इंसान हैं फिर वो दूसरी प्रजाति में क्यों जाना चाहते हैं।' वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि, 'टाइगर के नाखून और दांत तो निकल चुके हैं। वैसे भी संकटग्रस्ट प्रजाति के टाइगर के संरक्षण की जवाबदारी अब हमारी है।'
बता दें कि, बुधवार के दिन सीएम हाउस में विदाई समारोह के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान दिया था। जिसमें वो जनता के सामने यह कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि आप चिंता मत करना क्योंकि 'टाइगर अभी जिंदा है'