MP में आज से SIR प्रक्रिया शुरू,कांग्रेस बोली-ये मजदूर वर्ग SC/ST का नाम काटने की प्रक्रिया,BJP बोली-2028 चुनाव में कांग्रेस हार की वजह तलाश रही

Edited By Desh sharma, Updated: 04 Nov, 2025 03:48 PM

sir process starts in mp from today

मध्य प्रदेश सहित 12 राज्यों में 4 नवंबर से SIR की प्रक्रिया शुरू हो गई है।  आज से BLO घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने-काटने और सत्यापन करने की प्रक्रिया करेंगे। एसआईआर प्रक्रिया शुरू होते ही मध्य प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है

भोपाल (इजहार खान):मध्य प्रदेश सहित 12 राज्यों में 4 नवंबर से SIR की प्रक्रिया शुरू हो गई है।  आज से BLO घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने-काटने और सत्यापन करने की प्रक्रिया करेंगे। एसआईआर प्रक्रिया शुरू होते ही मध्य प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाया है कि निर्वाचन आयोग ने अधूरी तैयारी के साथ एस आई आर शुरू किया है ।

PunjabKesari

कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का कहना है कि  बीएलओ के पास फार्म भी अभी उपलब्ध नहीं है तो वह मतदाताओं को किस तरह से फार्म भरवा पाएंगे । यह पूरी प्रक्रिया मजदूर वर्ग, एससी/एसटी और अल्पसंख्यकों के नाम काटने के लिए किया जा रही है।  कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वह निर्वाचन आयोग जाकर इस पर आपत्ति दर्ज कराएंगे

वही भाजपा ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग समय-समय पर मतदाता पुनरीक्षण का काम करती आई है लेकिन कांग्रेस को हर बार कोई ना कोई बहाना रहता है।  2028 चुनाव में अपनी हार के लिए वह कारण तलाश रहे हैं । एक तरफ निर्वाचन आयोग फिर की प्रक्रिया कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पचमढ़ी में छुट्टी काट रहे हैं ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!