SIR के पहले चरण के बाद जबलपुर से चौंकाने वाले आंकड़े, 2,48,563 मतदाता घटे, 51 हज़ार मृत, मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा से कटे सबसे ज्यादा

Edited By Desh sharma, Updated: 23 Dec, 2025 06:31 PM

shocking figures emerge from jabalpur after the first phase of sir

SIR के पहले चरण के बाद जबलपुर से बड़ी और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। मतदाताओं को लेकर ये नई जानकारी सामने आई है। दरअसल जबलपुर जिले की 8 विधानसभाओं में 2,48,563 मतदाता घट गए हैं।

(जबलपुर):  SIR के पहले चरण के बाद जबलपुर से बड़ी और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। मतदाताओं को लेकर ये नई जानकारी सामने आई है। दरअसल जबलपुर जिले की 8 विधानसभाओं में 2,48,563 मतदाता घट गए हैं।

PunjabKesari

51 हज़ार मतदाता मृत पाए गए, 69,262 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी

51 हज़ार मतदाता मृत पाए गए हैं  वही 1 लाख 98 हज़ार मतदाता विस्थापित हैं,या अपनी जगह नहीं पाए गए  और ट्रेस नहीं हो सके हैं। वहीं 69,262 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी है।

2003 की मतदाता सूची में नहीं दे पाए कोई प्रमाण

आपको बता दें कि  जबलपुर जिले में अब कुल 16,79,909 मतदाता डिजिटाइज़ हुए हैं , करीब 70 हज़ार अनमैप्ड या संदिग्ध मतदाताओं को सुनवाई का फिर मौका मिलेगा। नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रों में ARO इस मामले में सुनवाई करेंगें।

सबसे ज़्यादा मतदाता मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा पूर्व से कटे

वहीं दूसरी ओर 69262 मतदाताओं को साबित करना होगा कि वे भारत के ही निवासी हैं।  इसके पूर्व जबलपुर जिले में 19,25,472 मतदाता थे । आपको बता दें कि सबसे ज़्यादा मतदाता मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा पूर्व से कटे हैं, यहां पर 49215 मतदाताओं के नाम कटे हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!