Edited By meena, Updated: 18 Sep, 2019 04:32 PM

पीएम मोदी की बर्थडे पार्टी पर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के ''खलनायक डांस'' पर कमलनाथ के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ली चुटकी है। पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय और आकाश विजयवर्गीय दोनों बाप-बेटे को नाच गाने की...
इंदौर: पीएम मोदी की बर्थडे पार्टी पर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के 'खलनायक डांस' पर कमलनाथ के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ली चुटकी है। पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय और आकाश विजयवर्गीय दोनों बाप-बेटे को नाच गाने की मंडली बना लेनी चाहिए। क्योंकि फिल्मी हीरो हीरोइन तो कमजोर पड़ रहे हैं। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय और आकाश को मंडली बना लेना चाहिए जिससे भीड़ भी जुटेगी। क्योंकि यह परिवार सुर्खियों में रहने के लिए रचनात्मक कार्य को छोड़कर कुछ भी कर सकता हैं। लाइम लाइट में आने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं।

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी ने 'बैटकांड' को सही नहीं बताया था लेकिन उनके बर्थे पार्टी पर ऐसा डांस किया गया तो मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी क्या कहते हैं और क्या करते हैं? दोनों अलग -अलग बाते हैं। उनका तो न खाऊंगा न खाने दूंगा कहना है लेकिन उनके मंत्रियों द्वारा तमाम अत्याचार किया जा रहा है। बीजेपी की सरकार पिछले 15 साल रही। भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए। उनके कार्यकाल में कई घोटाले हुए, जिनमें व्यापम घोटाला, डंपर घोटाला, ई-टेंडरिंग घोटाला हुआ। पीएम मोदी कहते हैं कि न खाउंगा न खाने दूंगा। लेकिन सभी मस्ती से खा रहे हैं।