'सांसद खेल महोत्सव' में देरी से पुहंचे VD शर्मा तो गुस्साई छात्रा बोली- नमस्ते तो ठीक है, लेकिन हमारे पास इतना फालतू टाइम है क्या?'

Edited By Desh sharma, Updated: 09 Dec, 2025 09:21 PM

student angry with vd sharma for arriving late at the mp sports festival

छतरपुर में पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा है। एक छात्रा वीडी के काम से इतनी नाराज हो गई सांसद को मुंह पर ही सुना दिया।

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा है। एक छात्रा वीडी के काम से इतनी नाराज हो गई सांसद को मुंह पर ही सुना दिया।दरअसल छतरपुर में 'सांसद खेल महोत्सव' के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीडी शर्मा थे लेकिन वो देरी से पहुँचे जिससे इंतजार कर रहे बच्चों में से एक  छात्रा गुस्सा हो गई और जैसे ही वीड़ी पहुंचे तो उनको सबके सामने सुनाई खरी-खरी सुना दी।

PunjabKesari

 

छात्रा बोली "नमस्ते तो ठीक है, लेकिन हमारे पास इतना फालतू टाइम है क्या?

VD शर्मा ने विद्यार्थियो से हाथ जोड़कर नमस्ते किया तो एक छात्रा बोली "नमस्ते तो ठीक है, लेकिन हमारे पास इतना फालतू टाइम है क्या?' छात्रा के ऐसा बोलते ही वीडी शर्मा ने उसे गले से लगा लिया और हसंकर उसकी नाराजगी को दूर करने लगे। इस मौके पर  मौजूद लोग हंसते भी नजर आए और छात्रा की नाराजगी देखकर हैरान भी रह गए।

दरअसल सांसद खेल महोत्सव में शामिल छात्र छात्राओं को सुबह 9-10 बजे ही मैदान में बुला लिया गया था।  कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर तकरीबन 3 बजे हो सकी, क्योंकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद वीडी शर्मा देर से पहुंचे थे। इस वजह से भूखे खिलाड़ियों का धैर्य जवाब दे गया और इसी दौरान एक छात्रा ने आपा खो दिया।

सुबह 10 बजे की जगह वीडी शर्मा दोपहर 3 बजे पहुंचे

कतारबद्ध खड़े खिलाड़ियों से परिचय करने जब सांसद वीडी शर्मा आगे बढ़े तो छात्रा बोली, नमस्ते तो ठीक है..आपके लिए हम इतनी देर से इंतजार कर रहे हैं, हमारे पास इतना फालतू टाइम है क्या ?  इतना सुतने ही सांसद वीडी शर्मा भी मुस्कुरा उठे और पास खड़े बीजेपी नेताओं समेत दूसरे खिलाड़ियों की हंसी निकल पड़ी।

मामले में सांसद वीडी शर्मा की ओर से बताया गया कि यह पूरा वाकया गलफत के चलते हुआ, चूंकि सांसद को बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम आयोजकों ने दोपहर 2 बजे बुलाया था और वह समय पर पहुंच भी गए थे।

जबकि खिलाड़ियों को सुबह करीब 10 बजे बुला लिया था। संभवतः खिलाड़ियों को खेल खत्म होने के बाद मुख्य अतिथि के आने तक रोक लिया गया होगा, इस वजह से हल्की फुल्की नाराजगी देखने को मिली।

बता दें कि 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ग्राम पंचायत स्तर, 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभा स्तर और 15 दिसंबर से संसदीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। 25 दिसंबर अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती इस आयोजनों का समापन होगा। खेल महोत्सव में कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, खो-खो, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स जैसे खेल शामिल हैं।

यहां बता दें कि सांसद खेल महोत्सव 2025' का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रहे "खेलो इंडिया अभियान" और "फिट इंडिया मूवमेंट" को और अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिलों में होने वाले इस आयोजन को खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल है।

सांसद ने अपने भाषण में बताया कि खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है, साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच उपलब्ध कराना भी है। सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से जिले के खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने का अवसर मिलेगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!