Edited By meena, Updated: 09 Feb, 2023 07:06 PM

इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे युवक ने आज अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस व परिजनों को दी
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे युवक ने आज अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस व परिजनों को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके से शव को फंदे से उतारकर पोस्मॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा। हालांकि आत्महत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।
आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के सर्व संपन्न नगर का है। यहां के रहने वाले अंकित ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आनंद की कुछ दिन पूर्व ही सगाई हुई थी। वह मूल रूप से हरदा का रहने वाला है। कनाडिया पुलिस को जांच के दौरान उसके घर में से किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।