Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Dec, 2024 12:11 PM
भोपाल में बी फार्मेसी की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की मंगलवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई है
बैतूल। मध्य प्रदेश के भोपाल में बी फार्मेसी की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की मंगलवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई है, छात्रा बैतूल जिले के बोरदेही के इटावा की रहने वाली थी और मंगलवार को जब छात्रा परीक्षा देने जा रही थी तो बेहोश हो गई तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया यहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया, बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट से छात्रा की मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 साल की छात्रा बी फार्मेसी के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी।
छात्रा मंगलवार को कोलार इलाके में रहने वाले अपने मामा अनुज सोनी के घर से परीक्षा देने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी कॉलेज जा रही थी। तभी बीच रास्ते में बेहोश होकर गिर गई तत्काल परिजन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा 10 दिन पहले ही बैतूल के इटावा से भोपाल पहुंची थी घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भोपाल पहुंच गए इसके बाद छात्रा का पार्थिव शरीर इटावा लाया जा रहा है, छात्रा के पिता सरविंद्र सोनी बैतूल के बोरदेही क्षेत्र के इटावा के निवासी हैं।