Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Jan, 2025 10:33 PM
बैतूल में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत,पुलिस जांच में जुटी
घोड़ाडोंगरी,बैतूल। (विनोद पातरिया): घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में सगाई के एक दिन पहले रविवार को युवक की मौत हो गई। युवक का शव शौचालय में मिला है। युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। वहीं घोड़ाडोंगरी पुलिस ने रविवार शाम करीब 4 बजे शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घोड़ाडोंगरी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सलैया निवासी अर्पित वर्मा की सोमवार को सगाई होनी थी। घर में रिश्तेदार मेहमान भी आ चुके थे। रविवार दोपहर अर्पित शौचालय गया काफी देर तक वापस नहीं आया। परिजनों ने शौचालय का दरवाजा खोलकर देखा तो अर्पित मृत अवस्था में पड़ा था।
परिजनों उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घोड़ाडोंगरी अस्पताल द्वारा मामले की सूचना घोड़ाडोंगरी पुलिस को दी गई।जिस पर घोड़ाडोंगरी पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा युवक के शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में फांसी लगाने से युवक की मौत होने की आशंका जताई गई है।
मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के एएसआई संत कुमार परतेती ने बताया कि घोड़ाडोंगरी अस्पताल से तहरीर मिली थी। जिस पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। जांच के दौरान मृतक अर्पित वर्मा 24 साल के शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के गले में निशान होने से फांसी की आशंका जताई जा रही है। अर्पित की सोमवार को सगाई होने वाली थी।