Edited By meena, Updated: 12 Jul, 2025 07:30 PM

आजकल मोबाइल फोन लोगों के दिलोदिमाग में इस कदर हावी हो गया है कि लोग अपना मानसिक संतुलन खोते जा रहे हैं...
हरदा (राकेश खरका) : आजकल मोबाइल फोन लोगों के दिलोदिमाग में इस कदर हावी हो गया है कि लोग अपना मानसिक संतुलन खोते जा रहे हैं। कुछ ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश के हरदा में देखने को मिली। जहां मोबाइल फोन को लेकर दो भाइयों में इतना विवाद बढ़ा कि बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की जान ले ली। हरदा में हुई इस घटना ने न केवल रिश्तों का कत्ल किया बल्कि जिले का नाम भी शर्मसार कर दिया।
दरअसल, हरदा जिले के छीपाबड़ थाना के ग्राम हिवाला से पुलिस को सूचना मिली कि सड़क पर एक युवक का शव पड़ा हुआ। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि राजू ने अपने छोटे भाई को अपना मोबाइल फोन घर में पर रखने के लिए बोला था। लेकिन बड़े भाई की बात को छोटे भाई ने अनसुना कर दिया। फिर क्या था राजू अपना आपा खो बैठा और उसने अपने छोटे भाई के सिर पर डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया। राजू के भाई के एक ही बार में प्राण पखेरू उड़ गए।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी राजू घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सर्चिंग की। ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली और पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।