गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में नन्ही बेटी को गोद में लिए दिखे कलेक्टर साहब! SP भी पुचकारने से खुद को रोक न पाए

Edited By meena, Updated: 26 Jan, 2026 02:59 PM

the collector was seen holding his little daughter in his arms at the republic d

छतरपुर जिला मुख्यालय छतरपुर के पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सोमवार 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस का समारोह कलेक्टर पार्थ जैसवाल के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुआ...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिला मुख्यालय छतरपुर के पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सोमवार 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस का समारोह कलेक्टर पार्थ जैसवाल के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुआ। जहां मुख्य अतिथि जैसवाल प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और फिर राष्ट्रगान हुआ। साथ ही संयुक्त परेड की सलामी दी। इस दौरान कलेक्टर पार्थ जैसवाल की नन्ही बेटी त्रिधा ने सबका ध्यान खींच लिया।

PunjabKesari

दरअसल, कार्यक्रम में कलेक्टर पार्थ जैसवाल परिवार समेत शामिल हुए थे। इस दौरान उनकी एक साथ की त्रिधा मंच पर खेलती नजर आई। बेटी को यूं खेलते देख कलेक्टर पार्थ भी उसको गोदी में लेकर पुचकारते नजर आए। वहीं बच्ची खेलते खेलते एसपी अगम जैन के पास भी पहुंची तो उन्होंने भी बच्ची को प्यार से दुलारा और उसे खिलाया। कार्यक्रम के अनुसार, परेड दल द्वारा हर्ष फायर किया गया एवं मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात् प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

PunjabKesari

मुख्य अतिथि द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारों को नील गगन में छोड़ा गया एवं परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय झांकियों का प्रदर्शन किया गया। अंत में पुरस्कार वितरण। इसके उपरांत मुख्य अतिथि माध्यमिक शाला नारायणपुरा में स्कूली बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन करने पहुंचे।

PunjabKesari

गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन

छतरपुर शहर के ऑडिटोरियम में लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर शाम 6 बजे से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विकास कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सांस्कृतिक संध्या के आयोजन में पारम्परिक रूप से लोक रूचि के गायन जिसमें लोक भक्ति, आजादी के तराने आदि की प्रस्तुति होगी। जिसमें आमलोगों एवं गणमान्य नागरिकों से उपस्थित होने की अपील की गई है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!