Edited By meena, Updated: 21 Jun, 2023 12:03 PM

इंदौर में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपनी 6 वर्ष की बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जब यह बात बेटी ने अपनी मां को बताई तो मां ने थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

मामला इंदौर के महिला थाने का है। जहां एक 6 वर्ष की बच्ची की मां ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी उसके पति द्वारा उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। उसकी बेटी छह वर्ष की है जब उसे तकलीफ हुई तो उसने अपनी मां को बताया कि पिता ने उसके साथ गलत काम किया है जिसके बाद मां ने थाने पहुंच कर अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वही मां की शिकायत के बाद आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।