Edited By meena, Updated: 15 Feb, 2025 07:02 PM

एक शादी के दौरान दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई...
श्योपुर : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादी के दौरान दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बता दें कि मध्य प्रदेश में हफ्ते भर में हार्ट अटैक से मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले विदिशा में बहन की शादी में नाचते नाचते एक लड़की की स्टेज पर मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: बहन की शादी में स्टेज पर युवती की मौत, डांस करते करते औंधे मुंह गिरी, होश उड़ा देगा वीडियो
श्योपुर में हुई इस घटना से परिजन सदमें है। बताया जा रहा है कि दूल्हा बना प्रदीप जाटव घोड़ी पर सवार होकर शादी के स्थान पर जा रहा था। हर तरफ जश्न का माहौल था। जैसे ही प्रदीप जाट घोड़ी पर सवार हुआ और स्टेज की ओर बढ़ने लगा, तभी अचानक वह गिर गया। इसके बाद घबराए हुए परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि दूल्हे ने अपनी बारात के साथ जमकर डांस भी किया था, तब तक सब कुछ एक दम ठीक था। लेकिन यूं हुए इस हादसे से परिजन सदमें में है। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। वही दूसरी ओर दुल्हन, जो सजी-धजी स्टेज पर उसके आने का इंतजार कर रही थी, उसे दूल्हे की मौत की खबर मिली तो हर तरफ चीख पुकार मच गई।