शादी की खुशियां मातम में बदली, तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, मची चीख पुकार
Edited By meena, Updated: 17 May, 2023 08:02 PM

मध्यप्रदेश के नीमच में उस वक्त शादी का माहौल मातम में बदल गया जब 3 बच्चे शादी छोड़ तालाब में नहाने के लिए चले गए
नीमच (सिराज खान) : मध्यप्रदेश के नीमच में उस वक्त शादी का माहौल मातम में बदल गया जब 3 बच्चे शादी छोड़ तालाब में नहाने के लिए चले गए। इस दौरान पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। इसमें दो बच्चों की उम्र 11 साल तो वही एक बच्चे की उम्र 13 साल बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के कपासन जिले के यहां बच्चे बताए जा रहे हैं जो नीमच के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाग पिपलिया शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। जहां से तीनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए चले गए जहां पर बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जब तीनों बच्चों का कोई पता नहीं लगा तो तालाब के यहां पर देखा तो बच्चों के कपड़े जूते चप्पल दिखाई दिए जिसके बाद में गोताखोरों द्वारा तालाब में बच्चों को तलाश किया गया।

जहां पर तीनों बच्चों की डेड बॉडी पाई गई जिसके बाद बघाना पुलिस द्वारा नीमच जिला अस्पताल पीएम के लिए लाया गया। प्राथमिक रूप से पानी में डूबने से मौत की जानकारी मिली है बाकी पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।
Related Story

मातम में बदल गई शादी की खुशियां, बारात आते ही ट्रक ने लड़की के भाई को कुचला

योगा टीचर की तालाब में डूबने से संदिग्ध मौत, परिजन बोले- वो तैरना जानता था, हत्या की जताई आशंका

भूपेंद्र सिंह का एक और कांड! भतीजे के अवैध क्रशर ने बर्बाद की मासूम की जिंदगी, नहीं होने दे रहे...

पन्ना में तेज आंधी की वजह से पलटी कार, 3 की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर घायल

उन्नत कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए 3 मई को मंदसौर में होगा कृषि मेले का आयोजन

शहडोल में अचानक बदला मौसम, तेज बारिश-आंधी के बीच गिरी आसमानी बिजली, एक की मौत, एक घायल

धधकती धरती और सूखते तालाब: धुलकोट में पानी की जंग, मछलियां बचाने जुटे सैकड़ों ग्रामीण

तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..

मोबाइल फटने से 14 साल की बच्ची की मौत, चार्ज लगा कर देख रही थी फोन

डबरा में शादी समारोह के दौरान डीजे विवाद ने लिया खूनी संघर्ष का रूप, चाकूबाजी में चार घायल, शादी...