Edited By meena, Updated: 19 Feb, 2023 04:17 PM

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में शनिवार की रात 16 वर्षीय नाबालिग युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में शनिवार की रात 16 वर्षीय नाबालिग युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा कि मृतक आरोपी की बहन को फोन पर मैसेज करता था जिससे नाराज होकर युवती के भाई ने अपने एक साथी के साथ मिलकर चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। वही खजराना पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को कुछ ही मिनट में पकड़ लिया है।

दरसअल, इंदौर शहर में हत्याओं को दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां शनिवार रात मालवीय नगर का रहने वाला नाबालिग शफीक कुछ दिनों से आरोपी की बहन को मोबाइल पर मैसेज भेज रहा था जिससे नाराज होकर युवती के नाबालिग भाई ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर खजराना थाना क्षेत्र की कर्बला के पास नाबालिग की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। वही खजराना पुलिस ने चंद मिनटों में नाबालिगों को पकड़ कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि मृतक शफीक उसकी बहन को मोबाइल पर मैसेज भेजा करता था और यही बात उसको पता चलते ही युवती का भाई और उसका एक साथी ने मिलकर शफीक की हत्या कर दी। वही पुलिस ने बताया कि मरने वाले और मृतक दोनों ही नाबालिग है।