Edited By meena, Updated: 05 Aug, 2023 02:57 PM

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना और बेटा नहीं होने ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि सास ससुर पति देवरानी देवर पर उनकी बेटी की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया ताकि पूरा मामला सुसाइड का लगे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। वही नवविवाहिता होने के कारण पूरे मामले की जांच तहसीदार द्वारा की जा रही है।

दरअसल भंवरकुआं थाना क्षेत्र की इंद्रपुरी कालोनी में रहने वाली एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही परिजनों का आरोप है कि सास ससुर पति देवर देवरानी ने मिलकर उनकी बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी। उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया ताकि पूरा मामला सुसाइड का लगे। परिजनों ने बताया कि मृतिका काजल की शादी डेढ़ साल पहले भारत से हुई थी। दोनों की शादी रजामंदी से हुई थी। मृतिका काजल की एक सात माह की बेटी भी है बेटा नहीं होने के कारण पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान कर उसके साथ आये दिन मारपीट करते थे।
शादी में 25 लाख रुपए दहेज पर खर्च होने के बाद भी ससुराल वाले लगातार परेशान कर रहे थे। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की असल वजह पता चल पायेगी। साथ ही नवविवाहिता होने के कारण पूरे मामले की जांच तहसीलदार द्वारा की जा रही है। वही परिजनों ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये और उनके घरों को बुलडोजर से तोड़ा जाए।