MP के इस गांव के हाल बदहाल, 5 सालों में विधायक ने नहीं दिखाया अपना चेहरा

Edited By suman, Updated: 08 Nov, 2018 12:13 PM

the people of this village of mp in a bad state

एक ओर जहां CM शिवराज सिंह प्रदेश में हुए विकास का बखान करते नहीं थकते, वहीं कई ऐसे गांव भी हैं, जो विकास से पूरी तरह वंचित है। मध्यप्रदेश के सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में एक छिटिया मोट गांव है, ये गांव सालों से विकासहीन है। इस गांव की...

सतना: एक ओर जहां CM शिवराज प्रदेश में हुए विकास का बखान करते नहीं थकते, वहीं कई ऐसे गांव भी हैं,जो विकास से पूरी तरह वंचित है। मध्यप्रदेश के सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में एक छिटिया मोट गांव है, यह गांव सालों से विकासहीन है। इस गांव की आबादी 200-300 है जिसमें सिर्फ 2-3 परिवारों के घर ही पक्के हैं। यहां के लोग बड़ी मुश्किल से गुजर बसर करते हैं। छिटिया मोट गांव में एक कच्चे घर में चार लोगों का परिवार रहता है। इस परिवार ने धूप से बचने के लिए पुराने कपड़ों की छत बना रखी है। 
 

PunjabKesari

गांव के लोगों का कहना है कि गांव में ज्यादातर लोग या तो किसान हैं या फिर मजदूर हैं। जो किसान खेती करते हैं उनकी हालत भी ऐसी है कि सूखा पड़ने की वजह से सर पीट रहे हैं। गांववासियों का कहना है की इन्होंने पिछले पांच सालों से अपने विधायक का चेहरा भी नहीं देखा है। वैसे तो ये गांव शहर से महज 10 किलोमीटर दूर है पर अगर कोई बीमार पड़ जाए तो शहर पहुंचने के लिए यहां से कोई साधन नहीं है। लोगों का कहना है कि गांव में हम लोगों को पीनी का पानी तक नसीब नहीं है। ये सभी इस हैण्ड पंप पर ही आश्रित हैं जिस से पानी निकालने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं।  
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!