Edited By meena, Updated: 24 Jan, 2023 02:43 PM

लोगों से मोबाइल छीनकर भागने वाले दो बदमाशों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। दोनों बदमाशों की लोगों ने जमकर पिटाई भी की मामले में पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी
इंदौर(सचिन बहरानी): लोगों से मोबाइल छीनकर भागने वाले दो बदमाशों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। दोनों बदमाशों की लोगों ने जमकर पिटाई भी की मामले में पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आशंका है कि बदमाशों से कई वारदातों के खुलासे हो सकते है।
मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र का है। जहां शुक्ला अस्पताल के पास से लोगों ने बाइक सवार दो बदमाशों को पकड़ा जो मोबाइल छीनकर भाग रहे थे। लोगों ने दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले किया। पकड़ाए बदमाशों के पास से मोबाइल और एक बाइक भी जब्त हुई है। पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है आशंका है कि इनसे कई वारदातों के खुलासे हो सकते है।