Edited By meena, Updated: 15 Nov, 2024 05:24 PM
गुना जिले के मृगवास कस्बे में हनुमानजी की प्रतिमा पर गंदगी फेंकने के मामले का पटाक्षेप हो गया है...
गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले के मृगवास कस्बे में हनुमानजी की प्रतिमा पर गंदगी फेंकने के मामले का पटाक्षेप हो गया है। पुलिस ने एक तरफ गंदगी फेंकने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक को भी सलाखों के पीछे भेजा गया है। इस तरह 12 नवम्बर से जारी जन आक्रोश भी शांत हो गया, इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
दरअसल मृगवास में विराजमान प्राचीन हनुमानजी की प्रतिमा पर 12 नवम्बर को गंदगी फेंकने की घटना सामने आई थी। इस मामले में लगातार ज्ञापन दिए जा रहे थे और लोग पुलिस पर दबाव बना रहे थे कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह और एसपी संजीव कुमार सिन्हा, चांचौड़ा विधायक प्रियंका पेंची सहित कई जनप्रतिनिधि गुरुवार को मृगवास पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस अपना काम कर रही है। जल्द ही आरोपी हिरासत में होगा।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आमजन को शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं कुछ ही देर बाद खबर आई कि पुलिस ने गंदगी फेंकने वाले आरोपी कैलाश पुत्र मन्ना शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्रवाई की मृगवास सहित जिलेभर में प्रशंसा की जा रही है। लोगों की मांग है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजाई दिलाई जाए। साथ ही मृगवास कस्बे में पूर्व में हुई दो अन्य घटनाओं का भी खुलासा जल्द से जल्द करने की मांग की गई। इसी घटनाक्रम से संबंधित एक और कार्रवाई पुलिस ने की है। मृगवास पुलिस ने धर्म विशेष पर टिप्पणी करने वाले ग्राम वकान्या निवासी फरीद खान को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धारा 299 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपील जारी की है कि धार्मिक मामलों से संबंधित मामलों में सोशल मीडिया पर अर्नगल या भ्रामक टिप्पणी न की जाए। यदि कोई व्यक्ति ऐसे मामलों में जन भावनाओं को भड़काने वाला कृत्य करता है तो उनके खिलाफ भी केस दर्ज हो सकता है।