Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Aug, 2025 07:19 PM

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष पद की कमान अब सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथ में जाने वाली है।
भोपाल। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष पद की कमान अब सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथ में जाने वाली है। महानआर्यमन सिंधिया अब एमपीसीए के नए अध्यक्ष होंगे। शनिवार को नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त हुई, लेकिन प्रेसिडेंट पद के लिए कोई और उम्मीदवार सामने नहीं आया।
इससे पहले, पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एमपीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं। महानआर्यमन इस पद पर आते ही सबसे युवा अध्यक्ष बन जाएंगे।
नई कार्यकारिणी का चुनाव 2 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 30 अगस्त थी। नई टीम को एमपीसीए की एजीएम में तीन साल के लिए चुना जाएगा। इस अवसर पर ज्योतिरादित्य और महानआर्यमन 1 सितंबर को इंदौर में उपस्थित होंगे।
अन्य पदों के लिए निर्विरोध सदस्य:
उपाध्यक्ष: विनीत सेठिया
सचिव: सुधीर असनानी
कोषाध्यक्ष: संजय दुआ
कमेटी सदस्य:
संध्या अग्रवाल, राजीव शिरोडकर, प्रशुन कनमड़ीकर, विजेस राणा