जशपुर के यूनिसेवकों ने बढ़ाया जिले का मान, पुलिस के सहयोग से ‘नोनी जोहार’ कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा प्रस्तुति से बटोरा प्रथम स्थान

Edited By meena, Updated: 20 Dec, 2025 07:48 PM

the unique service providers of jashpur have brought honor to the district

रायपुर स्थित बेबीलोन होटल में यूनिसेफ (UNICEF) द्वारा आयोजित ‘नोनी जोहार’ राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जशपुर जिले के 11 चयनित स्वयंसेवकों ने सहभागिता कर जिले का गौरव बढ़ाया...

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : रायपुर स्थित बेबीलोन होटल में यूनिसेफ (UNICEF) द्वारा आयोजित ‘नोनी जोहार’ राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जशपुर जिले के 11 चयनित स्वयंसेवकों ने सहभागिता कर जिले का गौरव बढ़ाया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के 15 जिलों से आए स्वयंसेवक शामिल हुए। इस प्रतिष्ठित मंच पर जशपुर जिले के युवाओं का चयन होना पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग के लोकप्रिय अभिनेता आकाश सोनी, विश्व विजय सिंह तोमर (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग), नंदलाल (संयुक्त निदेशक, महिला एवं बाल विकास), मुंबई से आईं प्रसिद्ध अभिनेत्री स्मृति कालरा, अभिषेक सिंह (SBC Specialist, UNICEF Chhattisgarh), चेतना देसाई (Child Protection Specialist, UNICEF), लोकगायिका गरिमा दिवाकर, छत्तीसगढ़ के स्टार कलाकार अनुज शर्मा, धरसींवा विधानसभा के विधायक सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

PunjabKesari

कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न जिलों द्वारा विषय आधारित स्टॉल और प्रस्तुतियां प्रदर्शित की गईं। जशपुर जिले की टीम ने “साइबर सुरक्षा” विषय पर ‘शक्तिमान बना साइबर का हीरो’ थीम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति में यह दिखाया गया कि कैसे साइबर योद्धा और जय हो वॉलंटियर के सहयोग से एक युवा की जान बचाई गई। जशपुर जिले की यह प्रस्तुति राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रही।

इस कार्यक्रम की सफलता में जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह का मार्गदर्शन और सहयोग विशेष रूप से उल्लेखनीय है। नाटक के आरंभ में एसएसपी शशि मोहन सिंह के शुभकामना संदेश को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि - "जशपुर जिले के युवाओं का साइबर योद्धा के रूप में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चयनित होना पूरे जिले एवं पुलिस विभाग के लिए गर्व का विषय है।"

PunjabKesari

जशपुर जिले से इस कार्यक्रम में शामिल प्रमुख स्वयंसेवक एवं समन्वयक:

जिला समन्वयक: शालिनी गुप्ता
विकासखंड समन्वयक: गुरुदेव प्रसाद एवं पंकज यादव
स्वयंसेवक: नेहा, रिंटा, सविता, अनुरूप, गोपाल, गुलसन, रितेश राज, आशुतोष, धनसिंह एवं विकास

इस अवसर पर स्वयंसेवक धनसिंह ने ‘शक्तिमान’ का रूप धारण कर आम जनता को साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के उपाय दिखाए, जिसे दर्शकों द्वारा सराहा गया। इस कार्यक्रम ने जशपुर जिले के युवाओं की सक्रियता, रचनात्मकता और सामाजिक प्रतिबद्धता को उजागर किया। यूनिसेफ, एग्रीकोन फाउंडेशन और एलायंस फॉर बिहेवियर चेंज ने इस कार्यक्रम में विशेष योगदान देकर युवाओं को सशक्त मंच और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर प्रदान किया।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा है कि- "जशपुर पुलिस लगातार ‘साइबर जागरूकता’, ‘क्लिक सेफ’ और ‘साइबर योद्धा’ अभियान के माध्यम से युवाओं और आम नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार हेतु प्रेरित कर रही है। इस प्रकार के कार्यक्रम जिले और प्रदेश में सुरक्षा, जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं’’

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!