Edited By Desh sharma, Updated: 20 Dec, 2025 08:41 PM

गुना जिले में पुलिस के अनुशासन और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पुलिसकर्मी देवेंद्र जाटव के साथ बीच सड़क पर बेरहमी से मारपीट की गई। घायल देवेंद्र वर्तमान में जिला अस्पताल में भर्ती हैं। चौंकाने वाली बात यह है...
गुना( मिसबाह नूर): गुना जिले में पुलिस के अनुशासन और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पुलिसकर्मी देवेंद्र जाटव के साथ बीच सड़क पर बेरहमी से मारपीट की गई। घायल देवेंद्र वर्तमान में जिला अस्पताल में भर्ती हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित ने अपने ही विभाग के एक अन्य पुलिसकर्मी और उनकी पत्नी के कहने पर गुंडों द्वारा हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है।
अस्पताल में उपचार करा रहे देवेंद्र जाटव के अनुसार, विवाद की शुरूआत तब हुई जब उन्होंने विभाग के ही कर्मचारी दिनेश का निजी काम करने से मना कर दिया। देवेंद्र ने बताया, वह पहले दिनेश और उनकी पत्नी के कहे अनुसार उनके घरेलू काम कर देते थे। लेकिन 9 दिसंबर को जब वे अपने बच्चों के लिए कैंट स्थित ऊपरी बाजार से टोस्ट लेने जा रहा था, तब एसएएफ के नजदीक स्थित चिल्ड्रन पार्क के पास इन दोनों ने उनसे कुछ सामान लाने का आदेश दिया।
इस बार देवेंद्र ने निजी काम करने से मना कर दिया, जिससे पुलिस दम्पत्ति नाराज हो गए और अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। पीड़ित का आरोप है कि मना करने के कुछ ही देर बाद जब वह आगे बढ़ा, तो कुछ अज्ञात गुंडों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। देवेंद्र जब वहां से बचकर वापस चिल्ड्रन पार्क के रास्ते अपने घर की ओर जा रहा था, तब आरोपियों ने उसे दोबारा पकड़ लिया और फिर से मारपीट की।
बीच-बचाव करने आई देवेंद्र की पत्नी के साथ भी अभद्रता की गई। देवेंद्र जाटव का सीधा आरोप है कि दिनेश की पत्नी ने ही उन गुंडों को बुलाकर यह हमला करवाया है। पीड़ित का दावा है कि उसने हमला करने वाले कुछ लोगों की पहचान कर ली है।
देवेंद्र के मुताबिक, केवल एक बार घरेलू काम के लिए 'ना' कहने की इतनी बड़ी सजा उन्हें दी गई कि उन्हें अस्पताल पहुंचना पड़ा। पीड़ित पुलिसकर्मी के अनुसार उन्होंने थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है। हालांकि विभाग के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने अब तक मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। न ही एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की जा सकी है। लेकिन देवेंद्र जाटव अपने आरोपों पर टिके हुए हैं और मीडियाकर्मियों को बाकायदा वीडियो बयान दिए गए हैं।