Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Aug, 2025 01:24 PM

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लवन नगर के निवासी संतोषी साहू (28 वर्ष) पत्नी अनिमेष साहू की प्रसव के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।
बलौदाबाजार। (अशोक टण्डन): छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लवन नगर के निवासी संतोषी साहू (28 वर्ष) पत्नी अनिमेष साहू की प्रसव के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतोषी साहू को प्रसव पीड़ा होने पर लवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बलौदाबाजार रेफ़र कर दिया गया।
जिला अस्पताल में शाम को 7 बजे के आसपास परिजनों के मुताबिक, उसकी तबीयत अधिक बिगड़ने लगी। इस दौरान एक नर्स ने उसे दो इंजेक्शन लगाए, जिसके बाद हालत और खराब हो गई।परिजनों का कहना है कि जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीज को किसी अन्य बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इस पर परिजन संतोषी को रायपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में पलारी नगर के पास उसकी मौत हो गई। उसका बच्चा भी खत्म हो गया।
इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि जिला अस्पताल में सही इलाज नहीं मिला और इंजेक्शन लगाने के बाद ही संतोषी की हालत बिगड़ गई, जिससे उसकी जान चली गई। परिजनों ने मामले में न्याय दिलाने की मांग की है।