सीहोर : 24 घंटे में 34 लाख की चोरी का पर्दाफाश, गहनों-नकदी के साथ 2 चोर गिरफ्तार
Edited By meena, Updated: 11 Feb, 2025 04:08 PM
![theft of 34 lakhs exposed in 24 hours in sehore](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_01_514707116112-ll.jpg)
सीहोर पुलिस ने 34 लाख की चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है...
सीहोर (धर्मेंद राय) : सीहोर पुलिस ने 34 लाख की चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी किए गए आभूषण सहित नकदी भी बरामद की है। वहीं एक अन्य चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने दो स्कार्पियों वाहन की चोरी मामले में अतंराष्ट्रीय चोर को पकड़ा है।
विगत दिनों चोरों ने रेहटी थाना अंतर्गत सिसोदिया टेर्डर्स पर धावा बोलकर सोने चांदी के आभूषण व नगदी सहित 34 लाख का माल साफ कर दिया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए 6 टीमों का गठन किया। तकनीकी और cctv फुटेज के आधार पर पुलिस ने मेहन्द्र मेहता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में मेहन्द्र मेहता ने चोरी की वारदात कबूल की।
एक दूसरी वारदात में कोतवाली थाना अंतर्गत दो स्कार्पियो वाहन की चोरी की घटना में अंतरराष्ट्रीय चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को राजस्थान से स्कार्पियो वाहन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।