गोडसे को देशभक्त बताने वाली प्रज्ञा पर कार्रवाई हुई होती तो आज गांधीजी को कोई अपमानित नहीं करता: CM

Edited By Jagdev Singh, Updated: 04 Feb, 2020 02:54 PM

there action pragya described godse patriot no one insult gandhiji kamal nath

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी पर दिए गए बयान को बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय बताया है। उन्होंने मंगलवार को किए ट्वीट में कहा- "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन के समय किए गए सत्याग्रह को...

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी पर दिए गए बयान को बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय बताया है। उन्होंने मंगलवार को किए ट्वीट में कहा- "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन के समय किए गए सत्याग्रह को बीजेपी सांसद द्वारा ड्रामा बताना बेहद आपत्तिजनक है।"

इस दौरान सीएम कमलनाथ ने नाम लिए बगैर भोपाल की बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- "अगर बापू के हत्यारे गोडसे को दो-दो बार देशभक्त भक्त बताने वाली सांसद पर दिखावटी कार्रवाई के बजाए कड़ी कार्रवाई की जाती तो शायद आज गांधी के बारे में इस तरह का कहने की किसी की हिम्मत नहीं होती।" उन्होंने आगे लिखा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी स्पष्ट करे कि वह किस विचारधारा के साथ है। गांधी की या गोडसे की?

बीजेपी की भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर गांधीजी की हत्या के दोषी नाथूराम गोडसे को दो बार देशभक्त बता चुकी हैं। उनके बयान को लेकर संसद में जमकर बवाल हुआ था। पीएम मोदी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था कि वह उन्हें (प्रज्ञा ठाकुर) कभी माफ नहीं कर सकेंगे। वहीं इसके बाद भी सांसद प्रज्ञा पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

वहीं इससे पहले कर्नाटक उत्तर कन्नड़ से सांसद अनंत हेगड़े ने सावरकर की याद में आयोजित कार्यक्रम में सवाल किया था कि कैसे ऐसे लोग, भारत में महात्मा पुकारे जाते हैं। उन्होंने कहा था- "पूरा स्वतंत्रता आंदोलन अंग्रेजों की सहमति और समर्थन से खेला गया एक बड़ा ड्रामा था। सत्याग्रह और भूख हड़ताल भी ड्रामा था।" उन्होंने कहा था कि यह वास्तविक लड़ाई नहीं, बल्कि तालमेल से किया स्वतंत्रता आंदोलन था। अनंत हेगड़े कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से 6 बार से लोकसभा सदस्य हैं और केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!