मंडला में 7 आदिवासियों की मौत से हड़कंप, एक सप्ताह में उल्टी-दस्त से डेढ़ सौ ग्रामीण बीमार

Edited By meena, Updated: 27 Jul, 2024 05:35 PM

there was uproar in mandla due to the death of 7 tribals

आदिवासी जिले के बम्हनी, घुघरी और अंजनिया इलाके के आधा दर्जन से अधिक गांवों में इन दिनों डायरिया फैला हुआ है...

मंडला (अरविंद सोनी) : आदिवासी जिले के बम्हनी, घुघरी और अंजनिया इलाके के आधा दर्जन से अधिक गांवों में इन दिनों डायरिया फैला हुआ है। अब तक इस बीमारी से उल्टी दस्त की संक्रामक बीमारी से अब तक 7 ग्रामीण बैगा आदिवासी महिला पुरुष की मौत दर्ज की जा चुकी है वहीं लगभग 150 मरीजों की सामुदायिक एवम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घुघरी इलाके के सरिई टोला, देवहार, आमा टोला, माधोपुर, बिछिया, बम्हनी क्षेत्र के गांवों में इन दर्ज मौतों के साथ ही जिले का स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया है। अब तक स्वास्थ्य विभाग या पीएचई विभाग ने डायरिया से मौतों और संक्रमित लोगो की वजह नहीं ढूंढ़ पाई है । वहीं मामले को संवेदनशील मानते हुए आज जबलपुर की 11 सदस्यीय टीम डायरिया का कारण जानने माधोपुर पहुंची। वहीं पी एच ई मंत्री संपतियां उइके ने मृतकों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

मंडला पी एच ई कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके का गृह जिला है। आज संपतियां उइके ने जिला अस्पताल का भ्रमण करते हुए बताया कि ग्रामीणों की मौत दुखदाई है। हम बीमारी नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने जांच पश्चात जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने की बात कही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरुते ने स्वीकार किया कि अब तक सात ग्रामीण मरीजों की मृत्यु हुई है लेकिन विशेषज्ञों का दल प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्तिथि को नियंत्रित कर रहे हैं। हमारी टीम भी लगातार नजर बनाए हुए है।

PunjabKesari

पी एच ई विभाग के अधिकारी भास्कर का कहना हैं कि जिन जिन जगहों पर डायरिया फैल रहा है, उन जगहों का पानी टेस्ट किया जा रहा है। वहीं भास्कर ने कहा अभी डायरिया फैलने की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!