दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो छात्रों की मौत

Edited By Jagdev Singh, Updated: 25 Jan, 2020 11:20 AM

tragic accident high speed hit bike divider two students died

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वीआईपी रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट पर तेज रफ्तार बाइक सवार दो छात्रों की डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई, जबकि तीसरे के सिर में गंभीर चोट लगी है। जान गंवाने वालों में से एक छात्र इकलौता बेटा था। जाने से पहले उसने घर...

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वीआईपी रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट पर तेज रफ्तार बाइक सवार दो छात्रों की डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई, जबकि तीसरे के सिर में गंभीर चोट लगी है। जान गंवाने वालों में से एक छात्र इकलौता बेटा था। जाने से पहले उसने घर वालों से कहा था कि कुछ देर में आता हूं, परेशान मत होना।

टीआई सुधीर अरजरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम 4 बजे हुए इस हादसे में पुतलीघर निवासी 14 वर्षीय समर खान की जान चली गई। पांचवीं में पढ़ने वाला समर इकलौता बेटा था। पिता शकील खान मिनी बस ड्राइवर हैं। शुक्रवार को समर के दोस्त समीर खान (17) के भाई हैदर के पैर में चोट लग गई थी। समीर उसके लिए पट्टी खरीदने के लिए बाइक लेकर निकला और समर के घर पहुंचा। मोहल्ले से बाहर निकलते ही उन्हें तीसरा दोस्त कबीर (15) भी मिल गया। यहां से तीनों तफरी करने निकले थे।

पुतलीघर से निकलकर समीर बाइक वीआईपी रोड तरफ ले आया। इस रोड पर आते ही उसने रफ्तार बढ़ा दी। हम सेल्फी प्वाइंट के पास पहुंचे थे, तभी मोड़ आया। यहां वह रफ्तार में ही बाइक मोड़ रहा था, तभी बाइक स्लिप होकर डिवाइडर से जा टकराई। समीर और समर के सिर डिवाइडर से टकरा गए। बाइक पर समर बीच में और मैं सबसे पीछे था। इससे मैं बाइक से दूर जा गिरा और बेहोश हो गया। मैंने दोनों से पूछा था कि भाई चलना कहां है? समीर ने कहा कि बस आ रहे हैं। तू बैठा रह, सवाल मत कर। कबीर खान (15), पुतलीघर।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!