Edited By Desh sharma, Updated: 04 Dec, 2025 09:41 PM

सीधी जिले के हिंदू जागरण मंच महाकौशल प्रांत के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुमित जायसवाल पर एक के बाद एक नए आरोप लग रहे हैं। जायसवाल पर आरोपों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
सीधी (सूरज शुक्ला): सीधी जिले के हिंदू जागरण मंच महाकौशल प्रांत के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुमित जायसवाल पर एक के बाद एक नए आरोप लग रहे हैं। जायसवाल पर आरोपों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले एक महिला ने एसपी कार्यालय में शिकायत देकर गाली–गलौज, मारपीट का प्रयास और पीछा करने एवं अभद्र भाषा के आरोप लगाए थे।
अब एक नए मामले में दूसरी आदिवासी महिला ने भी हरिजन थाना पहुंचकर सुमित जायसवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। महिला ने शिकायती आवेदन दर्ज कराया है और जायसवाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि वो अपना दबदबा होने की धौंस दिखाते हैं और डराने की कोशिश करते हैं।
पीड़िता ने आवेदन में बताया कि वो जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली देते हैं। महिला का कहना है कि आरोपी ने धमकी देते हुए कहा— “मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा।” महिला ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
आरोपों पर सुमित जायसवाल ने खुद को बताया निर्दोष
वहीं खुद पर लगे आरोपों पर सुमित जायसवाल ने एक बार फिर सफाई देकर खुद का निर्दोष बताया है। दोनों मामलों में सुमित जायसवाल ने आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है। उन्होंने कहा ये सभी आरोप निराधार और मनगढ़ंत हैं। मुझे जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है। न मैंने मारपीट की, न गाली–गलौज की और न कोई जातिसूचक शब्द कहा है।”
लिहाजा एक और महिला का सुमित जायसवाल पर आरोप लगाना कहीं न कहीं उन पर सवाल खड़े कर रहा है। महिला का कहना है कि अभी और महिलाएं भी जायसवाल के खिलाफ सामने आने वाली हैं। फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।