Edited By meena, Updated: 07 Dec, 2024 06:09 PM
धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोटीयाडही मे एक युवक ने धर्मांतरण के दबाव बनाए जाने से परेशान होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है...
धमतरी (पूनम शुक्ला) : धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोटीयाडही मे एक युवक ने धर्मांतरण के दबाव बनाए जाने से परेशान होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फांसी लगाने वाले युवक का नाम लीनेश साहू उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है जिसने फांसी लगाने से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा कि धर्मांतरण के लिए उसकी पत्नी, सास और अन्य रिश्तेदारों के द्वारा लगातार धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया जा रहा था जिससे परेशान होकर युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया लिया। वहीं परिजनों के सूचना पर अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए धमतरी के जिला अस्पताल लाया गया।
वहीं मृत युवक का मोबाइल पुलिस जप्त कर मामले की जांच में जुट गई है। वही इस हादसे के बाद मृत युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।