Edited By Devendra Singh, Updated: 20 Mar, 2022 08:51 PM

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बालाघाट (कुमार हरिश लोधी): होली के त्यौहार का दूसरा दिन हादसों भरा रहा। अलग अलग थाना क्षेत्रों में 9 लोगों की मौत की घटनाओं ने लोगों को दहला दिया। 18 और 19 मार्च को लांजी थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित देवरबेली चौकी के बरगुड़ में संदेहास्पद परिस्थिति में मिले पति-पत्नी के शव ने सनसनी मचा दी थी। इसी तरह ग्राम चिलोरा में होली खेलने के बाद तालाब में नहाने गए 20 बच्चों में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।
तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
इसके अलावा वारासिवनी थाना के हुड़कीटोला गाव में घर के कपड़े धौने गई 2 मासूम बच्चियों की भी तालाब में डूबने से मौत हो गई। इसके अलावा ग्रामीण थाना क्षेत्र में ग्राम भमोडी से पिता की तरफ से अपने बेटे की हत्या किए जाने का मामला भी प्रकाश में आया था। सभी घटनाओं की जानकारी लगने के बाद संबंधित थाने की पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
अलग अलग हादसों की कईयों की जान गई
लांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सबसे अधिक तीन अलग अलग मामले में 5 लोगों की मौत हो गई। जिसमे ग्राम चिलोरा गांव में तालाब के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। ऐसी अन्य घटनाओं में 9 लोगों की मौत के मामले से बालाघाट के कई इलाकों में मातम पसरा रहा।