Edited By Devendra Singh, Updated: 19 Jul, 2022 11:38 AM

बैतूल के सारणी में रहने वाले युवक की आत्महत्या के मामले में समलैंगिकता का कारण सामने आया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैतूल: सारणी पुलिस (sarni police station) ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। पुलिस (police) के मुताबिक सोमवार को उद्यानिकी विभाग की वनश्री नर्सरी (nursury) के पीछे एक अज्ञात युवक की लाश (two death body found of unknown person in betul) मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस (police) ने इस मामले में जब जांच की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। पुलिस को अंदेशा था कि, दो दिन पहले जिस व्यक्ति की लाश फांसी पर लटकी मिली थी, उसी ने युवक की हत्या की थी। पूरा घटनाक्रम सिर्फ और सिर्फ इसलिए हुआ था ताकि अवैध समलैंगिक संबंधों (Homosexual Relationship) का राज ना खुल जाए और इलाके में बदनामी ना हो जाए।
मृतक के पास से बरामद हुआ रस्सी का एक भाग
जानकारी के मुताबिक सुबह नर्सरी में हरिओम चौरे की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली थी। इससे कयास लगाया जा रहा था कि हरिओम के निक्की से अवैध संबंध रहे होंगे।क्योंकि बदनामी का डर था, इसलिए आरोपी हरिओम ने निक्की की गला घोटकर हत्या कर दी और उसे फांसी पर लटका दिया। क्योंकि जिस रस्सी से हरिओम ने फांसी लगाई थी, उसी रस्सी का एक भाग मृतक निक्की के पास से बरामद हुआ है।