बारिश में मौत का नाला: दुर्ग में तेज धार में समाए दो ग्रामीण, तलाश में जुटी टीम

Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Sep, 2025 10:55 AM

two villagers drowned in a fast current in durg team engaged in search

छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया।

दुर्ग। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। औरी गांव के पास बहने वाले करसा नाले में नहा रहे दो ग्रामीण तेज बहाव की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

हादसा ऐसे हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, औरी गांव के 56 वर्षीय भगवती ठाकुर और पास के गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति नाले में नहा रहे थे। अचानक तेज धार में पड़ोसी गांव का व्यक्ति बहने लगा। उसे बचाने के लिए भगवती ठाकुर भी कूद पड़े, लेकिन दोनों ही गहरे भंवर में फंसकर लापता हो गए।

12 सदस्यीय टीम कर रही तलाश

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शुरुआती खोजबीन के बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया। कमांडेंट नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम शाम से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। गोताखोर लगातार नाले में तलाश कर रहे हैं।

PunjabKesariबरसात में खतरनाक हो जाता है नाला

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में करसा औरी नाला बेहद उफान पर रहता है और यहां कई बार हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया है और आशंका जताई जा रही है कि तेज धारा दोनों को दूर तक बहा ले गई होगी।

फिलहाल रेस्क्यू अभियान रात तक जारी रहने की संभावना है और प्रशासन का कहना है कि किसी भी हाल में दोनों की तलाश पूरी की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!