Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Sep, 2025 11:58 AM

जिले में धारदार हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैलाने के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन युवकों को धर दबोचा है।
दुर्ग। (हेमंत पाल): जिले में धारदार हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैलाने के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन युवकों को धर दबोचा है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एक कार्रवाई भिलाई नगर थाना क्षेत्र में हुई, जबकि दूसरी कार्रवाई नेवई थाना पुलिस ने की।
भिलाई नगर क्षेत्र का मामला
2 सितंबर की शाम भिलाई नगर पुलिस को सूचना मिली कि सिविक सेंटर स्थित देशी शराब दुकान के पास एक युवक खुलेआम धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान विक्रम उर्फ विक्की, निवासी उड़िया, के रूप में हुई।
पुलिस ने उसके पास से स्टील का धारदार चाकू बरामद किया। अधिकारियों के अनुसार, सार्वजनिक स्थल पर हथियार लहराना गंभीर अपराध है। इस पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 463/2025 दर्ज कर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को सोमवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
नेवई थाना क्षेत्र की कार्रवाई
नेवई पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि बैकुंठ धाम के पास एक नर्सरी के निकट युवक धारदार हथियार लहराकर लोगों में खौफ पैदा कर रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम केवल दास मानिकपुरी उर्फ भोला, निवासी स्टेशन मरोदा, बताया। उसके पास से लोहे का धारदार चापड़ बरामद किया गया।
इसी दौरान दूसरी टीम ने नेवई डैम क्षेत्र से भी एक युवक को हथियार के साथ पकड़ा। आरोपी की पहचान श्रवण गंगराई, निवासी एचएससीएल कॉलोनी, स्टेशन मरोदा के रूप में हुई। उसके पास से भी लोहे का चापड़ जब्त किया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ क्रमशः अपराध क्रमांक 271/2025 और 272/2025 दर्ज कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।