पुलिस की कार्रवाई से पहले ही फरार हुआ अवैध मांस संचालक, दुकान हटाने के लिए संत कर चुके हैं प्रदर्शन
Edited By Devendra Singh, Updated: 12 Sep, 2022 05:45 PM

उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास अवैध मांस दुकान पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
उज्जैन (विशाल सिंह): महाकाल मंदिर (mahakal temple) के आसपास संचालित होने वाली अवैध मांस की दुकान (illegal meat shop) पर पुलिस ने कार्रवाई की। कोट मोहल्ला क्षेत्र में संचालित होने वाली दुकान की खबर मिलते ही पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंचे तो दुकानदार फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है।
महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को पवित्र घोषित कर मांस मदिरा दुकान पर रोक लगाने के लिए कई संत प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐसे में महाकाल थाना पुलिस को कोट मोहल्ला क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित होने वाली मांस की दुकान की सूचना मिली थी।
थाना महाकाल पुलिस ने सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा के निर्देश में क्षेत्र के कोट मोहल्ला स्थित मांस की दुकान को सील करने की कार्रवाई की। हालांकि दुकानदार रिजवान कार्रवाई से पहले ही फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सीएसपी ने बताया कि अवैध तरीके से संचालित करने वाले मांस व्यापारी की दुकान को सील कर दिया है।