Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2024 12:55 PM
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सागर जिले में दो दिन पहले हुए दर्दनाक हादसे में नौ बच्चों की मौत के मामले ...
भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सागर जिले में दो दिन पहले हुए दर्दनाक हादसे में नौ बच्चों की मौत के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक के तबादले को लेकर सवाल उठाए हैं। सिंघार ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा कि सागर हादसे के बाद जिले के कई बड़े अधिकारियों को हटा दिया गया, लेकिन, जिन पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को हटाया गया, तो 15 दिन से छुट्टी पर अमेरिका में हैं। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी सागर तो छोडें, देश में नहीं हैं, सरकार उन पर कैसे जिम्मेदारी तय कर सकती है। सरकार को उन अधिकारियों का गिरेबां पकड़ना था, जो इस हादसे के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। ये स्थानांतरण सरकार का सस्ती लोकप्रियता पाने का फैसला है।
बता दें कि सागर जिले के शाहपुर में रविवार सुबह एक कथा आयोजन के दौरान एक जर्जर दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत हो गई थी। सभी बच्चों की उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच थी। मामले में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के निर्देश पर जिला कलेक्टर और एसपी समेत कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को हटा दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया है। तीनों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कारर्वाई की जा रही है।